समाचारकछवा में निर्माणाधीन आसरा आवास की गुणवत्ता में जिलाधिकारी ने लगायी फटकार

कछवा में निर्माणाधीन आसरा आवास की गुणवत्ता में जिलाधिकारी ने लगायी फटकार


मीरजापुर, 08 सितम्बर 2021। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नगर पंचायत कछवा में आसरा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी नगर पंचायत कछवा, कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0, उ0प्र0 जल निगम के जेई तथा सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी ने बताया कि 02 अलग भूखण्डो में कुल 48 नग आवस का निर्माण कराया जाना है जिसके निर्माण की कुल लागत 259.37 लाख डूडा द्वारा कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी द्वारा आवासो के गुणवत्ता में कमी पाये जाने तथा निर्माण में विलम्ब होने कार्यदायी संस्था के जेई तथा ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा अन्यथा की स्थिति में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि लगभग पूर्ण हो चुके 24 आवास को सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करा दिये जायेंगे एवं निर्माणाधीन 24 आवास नवम्बर माह तक पूर्ण कर लियंे जायेंगे। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देश दिया कि 15-15 दिन में आकर कार्यो में हुये भौतिक प्रगति की फोटो एवं वीडियो बनाकर अवगत करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं