समाचारकछवा रोड स्टेशन पर चौरी -चौरा एक्सप्रेस का स्टापेज भी प्रारम्भ हो...

कछवा रोड स्टेशन पर चौरी -चौरा एक्सप्रेस का स्टापेज भी प्रारम्भ हो चुका है-सांसद अनुप्रिया

आज दिनांक 09.03.2019 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कछवां रोड स्टेशन पर मड़ुवाडीह-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सपे्रस ट्रेन के ठहराव का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के क्षेत्रवासियों की काफी दिनों से मांग थी कि दिल्ली जाने के लिए सुपर फास्ट एक्सपे्रस का स्टापेज यहां होना चाहिए। आज क्षेत्रवासियों की मांग एवं हमारे अनवरत प्रयास के कारण रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कछवा रेलवे स्टेशन पर मड़ुवाडीह-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सपे्रस ट्रेन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पुणे-दानापुर एक्सपे्रस, पटना-नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति सुपर फास्ट एक्सपे्रस के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की। श्रीमती पटेल ने कहा कि इसी कछवा रोड स्टेशन पर चैरी-चैरा एक्सपे्रस का स्टापेज भी प्रारम्भ हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब से मैं मिर्जापुर की सांसद बनी, जिले के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत हूं, उसी का परिणाम है कि आज मिर्जापुर, विंध्याचल स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ी, उपरगामी पुलों का निर्माण, मिर्जापुर स्टेशन के दक्षिणी छोर प्रवेश द्वार, लाल बहादुर शास्त्री उद्यान का सौन्दर्यीकरण, पार्किंग स्टैण्ड का नवनिर्माण एवं अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपना दल (एस) रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, रेलवे सांसद प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, राम लखन पटेल, उदय पटेल, राजकुमार पटेल, इन्द्रेश बहादुर सिंह, सुखराज, परमेश्वर पटेल, राधेश्याम पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं