समाचारकछवा से गायब युवती की नदी में डूबने की आशंका गहराई, मिर्जापुर

कछवा से गायब युवती की नदी में डूबने की आशंका गहराई, मिर्जापुर



दिनांक 01.10.2022 को थाना कछवां पर युवती के गायब होने के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी, पुलिस द्वारा युवती को लगातार ढूढने का प्रयास किया जा रहा है । युवती का एक लिखित नोट भी मिला है जिसके आधार पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ, फ्लड पीएसी व स्थानीय गोताखोरो एवं अन्य माध्यमों से युवती को लगातार ढूढने का प्रयास किया जा रहा है । प्रकरण से सम्बन्धित थाना कछवां पर पंजीकृत अभियोग जिसमें विवेचना कर अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गयी है, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआइटी (03 निरीक्षक व 01 महिला निरीक्षक) गठित कर उक्त अभियोग की पुनः विवेचना करायी जा रही है । साक्ष्य संकलन एवं पाये गये तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -