सांसद राम सकल के अंदर छुपे कलाकार ने जब सार्वजनिक मंच से अपनी कला दिखाई तो मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा हाल गूंज उठा ।हालांकि लोकप्रिय राजयसभा सांसद राम सकल ने कजली महोत्सव के इस कार्यक्रम में कजली का गीत प्रस्तुत करके उपस्थित सभागार में ही लोगों का दिल नहीं जीता बल्कि उनके इस गीत का लोगों ने हो रहे वायरल वीडियो के माध्यम से भी सुना और अपने सांसद के अंदर छिपी प्रतिभा को भी नजदीक से पहचाना ।कजली के माध्यम से हिंदू संस्कृति के साथ साथ मिर्जापुर की एक पहचान गीत के माध्यम से तमाम कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति समय-समय पर दी है। मगर आज लायंस स्कूल के सभागार कक्ष में संस्कार भारती की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में जहां विधायिका सुचिस्मिता मौर्या ,बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल वह अन्य बड़े नेताओं समाजसेवियों व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कजली महोत्सव में सांसद ने कजली सुना कर सभी का दिल जीता-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5