समाचारकथा संयोजक छेदी लाल गुप्ता ने भक्तों को प्रसाद वितरण कर आए...

कथा संयोजक छेदी लाल गुप्ता ने भक्तों को प्रसाद वितरण कर आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया

भगवान श्रीराम नारी स्वाभिमान के पोषक थे- तुलसी किंकर जी महाराज*

अदलहाट(मिर्जापुर) अदलहाट स्थित यूनियन बैंक प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन स्वामी तुलसी किंकर जी महाराज ने रामचरित मानस प्रसंग में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब विश्वामित्र से भगवान ने जमीन पर पड़ी हुई शीला के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इंद्र द्वारा अहिल्या के साथ छल किए जाने पर गौतम ऋषि द्वारा अहिल्या को श्राप देने पर अहिल्या शिला बन गई थी। किंकर महाराज ने कहा कि भगवान राम ने अहिल्या का उद्धार कर नारियों के स्वाभिमान एवं भारतीय संस्कृति की मर्यादा की रक्षा की ।उन्होंने समाज के लिए अपने उपदेश में कहा जिस प्रकार अहिल्या का कोई दोष प्रभु ने नहीं माना दोष तो इंद्र का था उसी प्रकार समाज में कुरीतियों का त्याग कर तलाक एवं तीन तलाक का परित्याग करें तथा नारी का सम्मान करें जैसे भगवान ने किया है। कथा संयोजक छेदी लाल गुप्ता ने भक्तों को प्रसाद वितरण कर आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं