समाचारकथा में नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी मौजूद

कथा में नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी मौजूद

MIRZAPUR-छानबे क्षेत्र के बिरोही गांव स्थित बीरभद्र मंदिर प्रांगण मे बीरभद्र सेवा समिति बिरोही द्वारा आयोजित नौ दिवसीय राम कथा के छठे दिन शुक्रवार को बाल ब्यास आराधना जी ने राम सीता विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि कन्या महत्व पूर्ण है पिता का ख्याल सेवा पुत्र से अधिक पुत्रियां करती है ।विवाह के बाद विदाई के समय हर लड़की का बाप के आख मे आंसू छलक पड़ता है ।उन्होंने लोगों से कन्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।कथा वाचिका ने कहा पुत्र तो एक ही कुल कर्णधार हो सकता है वहीं लड़की दो कुलो का नाम रोशन करती है ।कथा रसपान करने नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल कमलेश दुबे इंद्रबहादुर आनंद सिंह उमेश सिंह,पप्पू सिंह बादशाह बहादुर सिंह समशेर सिंह रूद्र बहादुर सिंह गंगेश सिंह पंकज तिवारी उदयवीर सिंह लालबहादुर यादव प्रभूनाथ गिरजाशरण सिंह अरुण सिंह सहित काफी संख्या मे श्रोता मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं