समाचारकन्याओं के विवाह में आर्थिक दिक्कत नहीं आने दी जाएगी- राज...

कन्याओं के विवाह में आर्थिक दिक्कत नहीं आने दी जाएगी- राज कुमार उपाध्याय

मिर्जापुर -राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय व राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने आज दिनांक 17 फरवरी को जम्मू कश्मीर में शहीद सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया एवं रैली निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कछवां के मुख्य मार्गों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा और पाकिस्तान विरोधी नारा जमकर पार्टी की तरफ से लगाया गया ।शहीदों को चौराहे पर ही श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा में आयोजित रैली को भी पदाधिकारियों ने संबोधित किया। उक्त संबोधन में राष्ट्रीय सचिव राज कुमार उपाध्याय उर्फ राजू गुरु ने गरीब कन्याओं की शादी की भी घोषणा की, कहा कि यदि कन्याओं के विवाह में किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कत आ रही हो तो आम जनमानस उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर में आत्मघाती आतंकियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब हिंदुस्तान की सरकार पाकिस्तान की सरहद में घुसकर बड़ी कार्यवाही करते हुए आतंकियों के अड्डे को नेस्तनाबूद नहीं कर लेगी ।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पांडे, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार उपाध्याय उर्फ राजू गुरु, प्रदेश प्रभारी संजय कुमार होली ,केसरी लाल सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं