बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से जनता में अच्छा सन्देश जाता है | आस पास के घरो के लड़के झूला का आनंद लिए मेले में निशुल्क साफ़ पानी पैकेट बंद और चाय आगंतुको को दिया जा रहा था , लोगो के मोबाइल में मोदी के भाषण व तमाम जनहित में चलाये जा रहा योजनाओ की जानकारी दीए जा रही थी साथ ही साथ बड़ी LED टीवी के माध्यम से लोगो को केंद्र सरकार द्वारा चलए गए जनउपयोगी योजनाओ का विस्तार से प्रसारण किया जा रहा है |कमल मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल सुनील ओझा. प्रदेश सह प्रभारी भा ज पा. डा नीरज त्रिपाठी, बालेन्दु मणि त्रिपाठी भा ज पा जिलाध्यक्छ के आलावा कमल मेला, सिटी क्लब मिर्जापुर में उपस्थित पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भाज़पा जगदीश सिंह पटेल साथ में लाल बहादुर सिंह थे l ये कार्यक्रम आज मिर्ज़ापुर सिटी क्लब में आयोजित किया गया था जिसमे बीजेपी नेता सदस्य व आम जनमानस भी उपस्थित रहे| मेहंदी लगाने को लेकर महिलाओ में खास उत्साह देखा गया लुप्त प्रायः हो चुके कठपुतली को देख कर लोगो ने पुराणी यादे ताजा किया |
कमल मेला, सिटी क्लब मिर्जापुर में- कठपुतली को देख कर लोगो ने पुराणी यादे ताजा किया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5