कमाकर लौट रहे व्यक्ति के साथ छिनैती ,घायल कर बैग व पैसे की लूट–MIRZAPUR

65

मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत राजगढ़ (बहिकटवा)गाँव निवासी ओम प्रकाश दुबे हुये छिनैती का शिकार।दुबे दिल्ली में नौकरी करते है आज रात वापस घर आ रहे थे,त्रिवेणी से रात 3.00 के लगभग लुसा रेलवे स्टेशन उतर कर अपने घर पैदल जा रहे थे कि बीच में कर्बला के नजदीक दो नकाबपोश मोटर साइकिल सवारो ने उनको रोका और पीट कर उनको बेहोश कर दिया,उनका बैग भी छीन लिया ,बैग में 22000 रुपया नकद कपड़ा लेकर भाग गये।प्रातः होने पर ग्रामीण जगदीश विष्वकर्मा ,सुरेंद्र सिंह उन्हें उठा कर घर ले आये।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मड़िहान मौके पर पहुँचे और जाँच में जुट गए।लेकिन यह कोई पहली घटना नही है आये दिन ददरा और राजगढ़ के बीच में छिनैती की घटनाएं होती रही है,मासूम इसके शिकार बनते जा रहे है।अभी तक किसी भी छिनैती की घटना का खुलासा नही हो पाया।