समाचारकलवारी में जंगली जानवर के घुसने एक खबर, मिर्जापुर

कलवारी में जंगली जानवर के घुसने एक खबर, मिर्जापुर


मड़िहान तहसील अंतर्गत पढ़ने वाले ग्राम गोपालपुर जुड़िया पुरवा कलवारी में किसी हिंसक जंगली जानवर के आने की घटना की छानबीन के लिए आज वन विभाग की टीम प्रोमिला, सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में घटनास्थल का भ्रमण कर जांच किया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई एवं इस क्रम में टीम द्वारा हिंसक जानवर के छिपने के सम्भावित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर पाए गए पैर के निशान (पग मार्ग) के आधार पर जानवर को पहचानने की कोशिश की गई। पग मार्क के आधार पर एक्सपर्ट टीम द्वारा हिंसक जानवर को सटीक तौर पर पहचाना जाता है। टीम को गांव के संदिग्ध स्थलों की कॉम्बिंग में कोई जानवर नजर नहीं आया। घटना स्थल पर पाए गए पग मार्ग से प्रथम दृष्टया सियार जैसे जानवर के आने की पुष्टि हुई है। स्थल पर पाए गए पग मार्ग के आधार पर आगे की जांच की जा रही है, जिससे सटीक निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। घटना वाले गांव में वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस परिस्थिति में लोगों को अवगत कराया गया कि वह शाम ढलने के बाद घर से न निकले, बच्चों को घर के अंदर रखें एवं रात में यदि परिस्थिति वश घर से बाहर निकलना है तो 5/6 लोगों के ग्रुप में निकले एवं साथ में लालटेन, टॉर्च का उजाला रखें एवं शोरगुल करते हुए एक जगह से दूसरे जगह जाए। ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए वन विभाग की टीम उनके संपर्क में बनी हुई है एवं गांव वालों के साथ गश्त के लिए गश्ती टीम बनाई गई है। इस कार्य में अधोहस्ताक्षरी के स्तर से पटेहरा एवं मड़िहान रेंज के स्टाफ को गस्त करने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं