समाचारकलानिधि नैथानी* द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर समस्त -mirzapur

कलानिधि नैथानी* द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर समस्त -mirzapur

मिर्जापुर पुलिस – *अपराध नियंत्रण को लेकर रेडियो सेट के माध्यम से समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने किया ब्रीफ*
आज दिनांक 22.03.2017 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी* द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर समस्त थाना प्रभारियों को ब्रीफ किया गया व निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

1. कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानाअंतर्गत मिलने वाली किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें।जिससे कि किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना घटित ना होने पाए और अपने वाहनों पर हेलमेट डंडा बॉडी प्रोटेक्टर दंगा निरोधी उपकरण अवश्य रखें।
2. नवरात्र मेले को लेकर सभी थानांतर्गत पीस कमेटी की मीटिंग कर, आयोजकों सभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्टी कर विवादित मामलों का तत्काल निस्तारण करें।
3. सभी थाना प्रभारी त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करें वह पूर्व में हुए विवादित मामलों का संज्ञान ग्रहण करें।
4. यूपी 100 की गाड़ियों का निर्देशित किया गया सुबह के समय मंदिर मस्जिद देव स्थलों के आसपास भ्रमणशील रहकर चेकिंग करें।
5. समस्त थानांतर्गत बनाए गए बेरियारो पर हुड़दंग करने वाले नई उम्र के लड़के की चेकिंग की जाये व वाहनों का चालान किया जाए तथा बुजुर्ग महिलाओं किसानो आदि को वरीयता दी जाए परेशान न किया जाए।
6. महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए समस्त थानांतर्गत एंटी रोमियो अभियान चलाकर स्कूल कॉलेज के आसपास घूमने वाले मनचलों,शोहदो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
7. विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें व अपने अधिनस्तो से कराएं।
8. सांप्रदायिक मामलों में त्वरित कार्यवाही करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए।
9. अपने अपने थाना अंतर्गत जाम लगने वाले प्रमुख स्थानों पर विशेष ध्यान दें, यातायात व्यवस्था को बनाए रखें।
10. पुलिस अभिरक्षा में हो रही घटनाओं पर विशेष ध्यान रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं