समाचारकल से जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर का कपाट अनिश्चितकालीन के...

कल से जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर का कपाट अनिश्चितकालीन के लिए बंद

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर का कपाट कल मंगला आरती के बाद अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा यह जानकारी विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने दिया है ।उनके द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय बताया जा रहा है ।समूचे जनपद में इस बात की तारीफ की जा रही है कि मंदिर प्रशासन की तरफ से जनहित व देशहित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया निर्णय अत्यंत सराहनीय है। बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम से कम करने के उद्देश्य से ऐसा निर्णय तमाम जगहों पर लिया गया है। उसी कड़ी में मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी मंदिर में भी मंदिर को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया गया ।जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का संक्रमण अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके में सर्वाधिक होता है, लिहाजा भीड़ को ही न होने दिया जाए इसके लिए जिला प्रशासन और तमाम संगठनों के द्वारा तमाम कोशिश की जा रही है क्योंकि स्थिति अभी नियंत्रण में है । यदि एक भी संक्रमित व्यक्ति भीड़ में घुसा तो अत्यधिक संक्रमण के बाद स्थिति भयावह हो जाएगी। ऐसा ना हो इसके लिए तमाम ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय बताया जा रहा है।सर्वविदित है कि हर वर्ष नवरात्र के समय देशभर से श्रद्धालु मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं तो वही मंदिर के तरफ से श्रद्धालुओं को संदेश दिया गया है कि वह देश में जहां भी है वही मां का स्मरण करें और मंदिर विंध्याचल में आकर दर्शन करने की बजाय घरों में ही मां का अनुष्ठान करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं