समाचारकवि समाज को नई दिशा देते हैं-राहुल प्रकाश कोल

कवि समाज को नई दिशा देते हैं-राहुल प्रकाश कोल

9453821310-VIRENDRA GUPTA
कवि समाज को नई दिशा देते हैं यह बातें छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने सखी साहित्य परिवार के तत्वाधान में पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान कहा सखी साहित्य परिवार एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पुस्तक विमोचन और कवि सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि कवि सम्मेलन विचारों का सम्मेलन होता है वहां सभी के विचारों को महत्त्व मिलता है । यहां कवियों के लेखनी से उनकी कविताओं से समाज को एक नई दिशा मिलती है तो वही ऊर्जा का भी संचार समाज में कवियों की लेखनी के माध्यम से होता है कवि साहित्यकार अपने लेखन से देश के लोगों को सही दिशा में कार्य करने की भी प्रेरणा देते रहते हैं उन्होंने कहा कि सखी साहित्य परिवार के साहित्य सेवा की प्रशंसा करनी चाहिए और उन्हें शुभकामना भी देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित कवियों और साहित्यकारों को और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि साहित्य परिवार योजनाओं के माध्यम से एक बड़ा कार्य कर रहा है नए प्रतिभाशाली रचनाकारों को पूरे देश में एक मंच प्रदान करने का अच्छा और सशक्त माध्यम साबित हो रहा है
। कवि सम्मेलन में श्याम मोहन नामदेव, नजर इलाहाबादी ,वेद प्रकाश वेद, संजय कुमार ,प्रियंका सिंह ,नंदिनी सिंह, चांदनी चंदा ,इम्तियाज अहमद गुमनाम ,श्याम मोहन ,हरी भूषण शुक्ला ‘मधुकर ‘,शारदा ठाकुर आदि मंचासीन विशिष्ट अतिथि रहे । जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार ,जिला राष्ट्रीय परिवीक्षा अधिकारी अमरेंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष सखी साहित्य परिवार डॉ दीपिका, राजपति ओझा, मिलन कुमार, कार्यक्रम का संचालन सखी साहित्य परिवार के राष्ट्रीय महासचिव आनंद अमित ने किया | कार्यक्रम के अंत में मिर्जापुर के परिषद साहित्यकार उमाशंकर मिश्र के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं