समाचारकस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मचारी ने खोली पोल-mirzapur

कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मचारी ने खोली पोल-mirzapur

मिर्जापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितता की वजह से जमालपुर की घटना ने सभी को परिचित करा दिया है। नैना नमक छात्रा की मौत ने समूचे कस्तूरबा गांधी विद्यालय की व्यवस्था की पोल खोल के रख दी ।मिर्जापुर नगर सिरसी गहरवार स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी (प्रेम चंद जैसवाल )ने मीडिया से बात करते हुए जो बात रखी इससे साफ जाहिर होता है की कमीशनखोरी के इस खेल की वजह से बच्चे कुपोषित ही नहीं हो रहे हैं बल्कि अपनी जान को जोखिम में भी डाल रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी के बयान के बाद कमीशनखोरी के चलते छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले को गंभीरता से शासन और प्रशासन को लेना चाहिए। करोड़ों की इस खेल में रातों रात, संचालित कर रहे लोग अरबपति हो जा रहे हैं ।गरीब बच्चों के हक और अधिकार कमीशन में बंदरबांट करके मौज कर रहे लोगों का पर्दाफाश होना आवश्यक है। इसके लिए सिरसी गहरवार में कार्यरत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मचारी का बयान उस वक्त अति महत्वपूर्ण हो जाता है जब जमालपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मैं दर्जनभर छात्राओं का बीमार होना और एक की मौत होना प्रकाश में आया था। कर्मचारी के द्वारा जिस तरीके से व्यवस्था का पोल खोला गया है उस पर गंभीरता दिखाते हुए शासन को प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि व्यवस्था की असलियत बताने वाले कर्मचारी को धमकी मिलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। बताया गया है कि सरकार के द्वारा इन विद्यालयों में आपूर्ति की जाने वाली सामग्री का टेंडर बहुत ही उम्दा क्वालिटी की की जाती है। लेकिन वास्तव में यह बेहतरीन क्वालिटी मौके पर नहीं सप्लाई दी जाती जिसकी वजह से खटिया से खटिया सामग्री का प्रयोग करके बच्चे अपने बढ़ते अवस्था के दम पर जिंदा रहते हैं ।विद्यालय की ओर से दी जाने वाली सामग्री से बच्चों को नुकसान होने का मामला प्रकाश में आने लगा है।
————————————————————————————–
मिर्जापुर जमालपुर थाने में बेसिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामला कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा की मौत के मामले में पिता चंद्रशेखर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है इसकी पुष्टि जमालपुर के थानाध्यक्ष ने की है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं