कहने को कोठी की मालकिन लेकिन ये कैसी मालकिन की घर में ही बंधक बना लिया गया हो|उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली के बरकछा पुलिस चौकी का मामला सभी को हैरत में डाल दिया है |थोड़ी देर के लिए स्थानीय पुलिस को भी समझाना पड़ा की इस मामले को कैसे टेकिल किया जाय |
मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरक्छा गांव के लोग उस वक्त हटप्रध दिखाई दिए जब एक महिला अपने ही घर में कैदी अवस्था में दिखाई दी। अपने घर के बालकनी पर यह महिला चिल्ला चिल्ला के अपने पति के बुलाए जाने की बात कह रही थी। महिला का आरोप था कि उसके साथ ससुर उसके पति से मिलने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।पति से बात किए महीना हो गए ना पति से मिलने दिया जा रहा है ना उसको अपने पति से बात करने दिया जा रहा है। ऐसी अवस्था में उसका कहना है कि वो अपने ही घर में धरना और प्रदर्शन करने पर मजबूर हुई। लड़की के पिता लड़की के भाई और उसके घर के परिजन लड़की के घर पहुंचकर इस सब के पीछे दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं ।महिला ने 100 नंबर की पुलिस को फोन करके बुलाया 100 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया। महिला के परिजनों का आरोप है कि शादी हुए 1 वर्ष भी नहीं हुआ तभी से लड़की के ससुराल पक्ष से अनैतिक दबाव बनाए जाने लगा ऐसे में पूरे मोहल्ले में भी तरह-तरह की बातें शुरू हो गई। घर के बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद थे मेन दरवाजे पर ताला लगा होने की वजह से पुलिस भी थोड़ी देर के लिए विचार करती नजर आई,अगली कार्रवाई के लिए अपने ऊपर के अधिकारी से सलाह लिया।महिला के भाई ने बताया कि विगत 26 अप्रैल 2018 को ही खुशी खुशी सारी रस्में अदायगी के साथ विदाई किया गया था शादी के कुछ महीनों बाद ही श्रद्धा के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दुर्व्यवहार , करना शुरू कर दिया था।
कहने को कोठी की मालकिन लेकिन ये कैसी मालकिन की घर में ही बंधक -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5