मिर्जापुर रेलवे स्टेशन इन दिनों दो अधिकारियों के वर्चस्व की लड़ाई की चपेट में आ गया है मुख्य टिकट निरीक्षक अतेंद्र खरवार व सुपरिटेंडेंट स्टेशन रविंद्र कुमार के बीच का मामला पुलिस तक पहुंच चुका है |जानकारी के मुताबिक पूर्व सीआईटी उपेंद्र खरवार का ट्रांसफर नैनी के लिए कर दिया गया है मगर स्वास्थ्य का हवाला देकर मिर्जापुर में ही रह रहे अतेंद्र खरवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह चुकी पिछड़े दलित वर्ग से आते हैं इसलिए उनको जबरदस्ती मिर्जापुर से तुरंत हटने का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है ,जिससे वह काफी डिप्रेशन में है| मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ देने व् आत्महत्या कर लेनी जैसी स्थिति का जिक्र किया है |पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक ने कहा है कि एसएस व उनकी कुछ साथी मिलकर उनके आवास पर पथराव करके उनको डराने का और भगाने का प्रयास कर रहे हैं इस संदर्भ में जब एसएस रविंद्र कुमार से बात किया गया तो उन्होंने अतेंद्र खरवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हम अपने उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करने के उद्देश्य से उनके साथ उनके ट्रांसफर के बावत बातचीत किया गया जिससे खफा होकर हमारे ऊपर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
कहा की आत्महत्या करने को मजबूर -मुख्य टिकट निरीक्षक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5