समाचारकहा से आयी थी चोरी हुई ये बेशकीमती मूर्तियां -मीरजापुर

कहा से आयी थी चोरी हुई ये बेशकीमती मूर्तियां -मीरजापुर

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव से 10 फरवरी 2018 को चोरी हो गई मूर्तियों का पता आज तक ना लग पाने से क्षेत्र के श्रद्धालु व मंदिर के सेवक सेवकिया के साथ-साथ बीजेपी नेत्री व समाजसेवी शशीकला पाठक ने चिंता जाहिर किया है। मंदिर के पुजारी श्याम चरण दास ने बताया कि मंदिर की बेशकीमती मूर्ति होने के साथ-साथ अति प्राचीन व परम सिद्ध प्रतिमा थी । तो वहीं शशीकला पाठक ने कहा कि तमाम भक्तगण मूर्ति चोरी की घटना के बाद अन्य जल त्याग दिए हैं और अपने प्रिय भगवान लक्ष्मण माता सीता व देवी राधिका की मूर्ति चोरी हो जाने की घटना से दुखी हैं बताया गया कि मूर्ति सरगुजा जिला के राजा के यहां से दान में प्राप्त हुआ था ।मूर्ति के साथ-साथ गहने भी चोरों ने साफ कर दिए हैं। क्षेत्र की पुलिस मामले को पंजीकृत करके पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं