समाचारकांशीराम की 84 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया-MIRZAPUR

कांशीराम की 84 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया-MIRZAPUR

मिर्जापुर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 84 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया इस मौके पर मंडल स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे और उच्च शिक्षा मंत्री के साथ साथ पूर्व सांसद मिर्जापुर भदोही नरेंद्र कुशवाहा, प्रमिला सिंह BSP के नेता परवेज खान ,जगन्नाथ पाल, अनिल कुमार गौतम ,अजमल खान ,गुड्डू राम चमार ,राज नारायण निराला ,जितेंद्र कुमार ,राम चंद्र त्यागी, सुबोध राम , के साथ-साथ अन्य तमाम पार्टी के वरिष्ठ वरिष्ठ जन व कार्यकर्ता मौजूद रहे | पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने काशीराम के बताए हुए मार्गों पर चलने का ऐलान किया साथ ही साथ गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव परिणाम से उत्साहित वक्ताओं ने अपनी ताकत वह एकजुटता का एहसास कराया |मान्यवर काशीराम अपना जीवन में संघर्षों के बल पर एक मिसाल कायम किया दलित समाज व पिछड़े समाज के साथ अन्य सभी को भी एक साथ लाने का प्रयास ही नहीं किया बल्कि सफलता भी प्राप्त की|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं