समाचार15,000 घूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार-मीरजापुर

15,000 घूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार-मीरजापुर

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र में घूस लेते हुए रंगे हाथ कानूनगो को गिरफ्तार किया गया है काफी दिनों से कानूनगो के द्वारा पीड़ित से अवैध रकम की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत वाराणसी विजिलेंस टीम को की गई थी आज विजिलेंस टीम ने जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान के मदद के पश्चात ₹15000 रंगेहाथ घूस लेते हुए कानूनगो को गिरफ्तार किया |अदलहाट थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है रुपया जैसे ही कानूनगो ने अपने हाथ में लिया वैसे ही बिजनेस टीम ने तत्काल कानूनगो के हाथ को धुलवाया तुरंत हाथ लाल हो गया इस तरीके से रंगे हाथ पकड़े जाने की कार्यवाही से घूस लेने वालों, मांगने वालों व घूस पर ही जीविका चलाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है| फिलहाल पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है बताया गया है कि अब बनारस कानूनगो को ले जाया जाएगा जहां सक्षम न्यायालय के समक्ष कानूनगो को पेश किया जाएगा !शिकायतकर्ता बबलू सोनकर ने कानूनगो सत्यनारयण के ऊपर घूस मांगने का आरोप लगाया है बबलू का कहना है की जांच प्रमाण पात्र के नाम पर १५००० की घूस की मांग की जा रही थी |जानकारी के मुताबिक विजलेंस की इसी टीम ने इसके पहले भी कई घूस काण्ड का पर्दाफाश किया है | क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अभी भी बड़ी मछली गिरफ्त से बाहर है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं