समाचारकानून व्यवस्था से किसी कीमत पर समझौता नहीं-MIRZAPUR

कानून व्यवस्था से किसी कीमत पर समझौता नहीं-MIRZAPUR

नए पुलिस कप्तान अमित कुमार ने आज मिर्जापुर जनपद पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से मुलाकात कर प्राथमिकता बताई। पत्रकार वार्ता के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की प्राथमिकता को दोहराया निकट समय में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की मुस्तैदी पर प्रकाश डाला, पत्रकारों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार यातायात व्यवस्था और बेहतर करने के उद्देश्य से नए तरीके से रूपरेखा तैयार करने की बात कही तो वहीं विंध्याचल दर्शन करने के वक्त भक्तों को और बेहतर सुविधा देने पर भी चर्चा की, साथ ही साथ मोटरसाइकिल चालको को भी हिदायत दिया कि फिल्मी स्टाइल मैं गाड़ी ना चलाएं गाड़ी में गाड़ी के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग करें । प्राय: कुछ मोटरसाइकिल चालक अपने वाहन में बड़ी गाड़ियों का हॉर्न लगा कर चलते हैं जिससे आम जनमानस गलत फहमी का शिकार हो जाता है । यातायात बेहतर करने के लिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है ।हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सड़क पर वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने वाले को भी चिन्हित किया जा सकेगा ,और अपराधी को पकड़ने में भी कैमरे का पूरा सहयोग लिया जाएगा। अपराधियों से सख्ती से पुलिस निपटेगी किसी भी प्रकार का शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई का भी भरोसा नए पुलिस कप्तान ने दिया है ।छोटी से छोटी समस्या का त्वरित एवं समय अनुसार निस्तारण करने का भी भरोसा दिया गया है ।समस्या को शुरुआत में ही बेहतर ढंग से निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि विकराल स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके ।लेकिन यदि स्थिति बिगड़ती है तो सख्ती से निपटा जाएगा।मिर्जापुर आने के पूर्व बलरामपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक रहते चरस व अन्य नशीली सामग्रियों पर पैनी नजर के चलते नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ने का महारत हासिल कर चुके कप्तान के द्वारा अंतर जनपदीय गाड़ियों के चोरों के सरगनाओं को भी सलाखों के पीछे भेजने का रिकॉर्ड रहा है ।अलीगढ़ ,बनारस मुजफ्फरनगर में पुलिस में सेवा दे चुके अमित कुमार मूलतः आजमगढ़ के निवासी है। 2007 में मैकेनिकल इंजीनियर से अपने कैरियर की शुरुआत सर्वप्रथम एनटीपीसी में 4 साल बतौर इंजीनियर सेवा देने के उपरांत पुलिस में बतौर सीओ भी काम कर चुके हैं ।ज्यादा से ज्यादा लोगों कि मदद करने के भाव से पुलिस की सर्विस को अच्छा प्लेटफार्म भी मानते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं