समाचारकाम के बदले शारीरिक शोषण होने की बात मीडिया से कहीं-MIRZAPUR

काम के बदले शारीरिक शोषण होने की बात मीडिया से कहीं-MIRZAPUR

मिर्जापुर में एक महिला ने उस वक्त सनसनी फैला दी जब उसने हर काम के बदले शारीरिक शोषण होने की बात मीडिया से कहीं। दर्शल दिनांक 5 दिसंबर 2018 को मिर्जापुर के जिला पंचायत सभागार कक्ष में महिला आयोग की सदस्य महिलाओं की पीड़ा व समस्या के निदान के लिए लोगों से मुलाकात कर रही थी, उसी दौरान चंचल शर्मा ने अपनी आपबीती पीड़ा रोक न सकी और दर्द भरी दास्तां को मीडिया के सामने कहते हुए कई बार आंखें नाम कर गई। चंचल शर्मा की माने तो आज भी समाज पुरुष प्रधान समाज है ।अभी भी महिलाओं को दोयम दर्जे की मान्यता दी जा रही है। चंचल शर्मा के बात यदि सही मानी जाए तो मिर्जापुर में सरकारी आवास लेना, प्रधानों से सरकारी सुविधा लेना ,प्राइवेट नौकरी या किसी एनजीओ संगठन में जुड़कर काम करने के साथ साथ शिक्षण संस्थानों में भी महिलाओं को नौकरी पाने की एवज में पुरुषों के साथ घूमने ,हां में हां मिलाने व महिला की इच्छा के बगैर भी संबंध स्थापित करने जैसे संगीन आरोपों ने समूचे समाज का चेहरा सामने ला खड़ा कर दिया है। महिला आयोग के सदस्य अनामिका चौधरी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए चंचल शर्मा ने कहा कि जहां सरकार 500000 का निशुल्क बीमा के माध्यम से गरीबों के उपचार के लिए प्रयासरत है वही मिर्जापुर मंडल अस्पताल में एक्सरे की सुविधा ना होने से अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न होती है सोनभद्र भेज के एक्सरे कराने की परंपरा हो गई है बड़ी बड़ी बातें की जाती है जबकि मिर्जापुर मंडली अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव के चलते सारी बातें खोखली साबित होने लगती है। चंचल शर्मा ने बताया कि जब स्कूल के प्रबंधक के साथ घूमने और मस्ती करने का ऑफर ठुकरा दिया तो स्कूल से निकाल दी गई ,इसी प्रकार से एनजीओ में जब काम करने गई तो वहां के काम को देख उस काम को भी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा चंचल शर्मा की माने तो एनजीओ के प्रबंधक ने सुंदर लड़कियों को ज्वाइन कराने के लिए ₹1000 प्रति लड़की अतिरिक्त दिए जाने की बातें कहीं । लड़कियों की सप्लाई के काम मिलने से हिम्मत दिखाते हुए चंचल ने वहां से भी काम ना करने की शपथ ली और महिलाओं की मदद के लिए कदम बढ़ा दिया ।चंचल शर्मा ने कहा कि चाय बेच लूंगी लोगों के बर्तन साफ कर लूंगी लेकिन प्राइवेट नौकरी नहीं करूंगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं