मिर्जापुर में भी सामान्य दिनों की भांति कार्गो वाहन चलाने की परमिशन जारी कर दी गई है ।बताया गया है कि परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने पत्र जारी कर समस्त मंडलायुक्त जिलाधिकारी व संबंधित महकमे को अवगत करा दिया है कि कार्गो वाहन और कार्गो ट्रक को किसी भी जनपद में न रोका जाए ,ना अन्य अंतरजनपदीय सीमाओं के इलाकों में भी इन गाड़ियों को निर्बाध संचालन जारी रखा जाए ।बताया गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते ला क डाउन के दौरान कई जगहों पर खाद्य एवं रसद सामग्रियों की आपूर्ति को निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
कार्गो वाहन व ट्रकों के संचालन पर अब कोई रोक नहीं, परिवहन आयुक्त
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5