समाचारकार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घाटों...

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

मीरजापुर 11 नवम्बर, 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत आज शाम लगभग 5 बजे के आस-पास जनपद के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा सबसे पहले मीरजापुर के पक्काघाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर नगर मजिस्ट्रेट को घाटों की सफाई कराने का निर्देश देते हुये कहा कि महिलाओं के स्नान के बाद कपडा बदलने के लिये उपयुक्त स्थान बनाया जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा0धर्मवीर सिंह ने सम्बंधित कोतवाली के प्रभारी कोतवाली शहर को पुलिस व महिला पुलिस बल लगाने का भी निर्देश दिया। तथा इस दौरान उपस्थित कई अनावश्यक खडे लड़कों को वहां से भगाया। इसके बाद अधिकारियों के द्वारा नारघाट का निरीक्षण किया गया तथा वहां भी सफाइ के निर्देश व कपडा बदलने का स्थान बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान नार घाट पर गन्दगी देख जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट से सफाई कर्मियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा सफाई कर्मियों की लगाई गयी ड्यूटी की सूची लेकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विन्ध्याचल स्थित पक्काघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह से जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरूनानक देव जी की जयन्ती भी उसके दृष्टिगत भी नगर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं