मिर्ज़ापुर पिछड़ा वर्ग सम्मलेन को सफल बनाने के लिए जनपद के बीजेपी नेताओं ने कमर कस लिया है ।किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में मुख्यतः मड़िहान व् चुनार विधान सभा के नेताओ व् कार्यकरता अत्यधिक सक्रिय दिखे ।मड़िहान से भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंक दिया ।कहा कि भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर लोग पहुचे ।इसके लिए हफ़्तों से रात दिन एक करके लोगो को जागरूक किया गया है ।रास्ते भर लोगो को जगदीश सिंह पटेल का फोटो बैनर लगा ,प्रचार गाडी खूब देखने को मिला ।बताते चले की जगदीश सिंह पटेल ने मड़िहान क्षेत्र में शिक्षा का अलौकिक अलख जगाया है ।उनका मानना है कि जिस क्षेत्र में शिक्षा हेतु मंदिर रूपी कॉलेज ,महाविद्यालय रहेगे ।वहाँ का वातावरण व् आने वाली पीढ़ी शिक्षित रहेगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंक दिया–जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5