समाचारकार्यो में लापरवाही पाये जाने पर दो दरोगा लाइन हाजिर--SP MIRZAPUR

कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर दो दरोगा लाइन हाजिर–SP MIRZAPUR

संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्ता एवं विवेचना कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर दो दरोगा लाइन हाजिर|मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर से पुलिस महकमे में खलबली मचा दिया है |पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सख्त रुख अख्तियार करते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व विवेचना जैसे गंभीर कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में 2 दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है |जिनका नाम लल्लन मिश्रा वह राम आशीष यादव है लल्लन मिश्रा कोतवाली कटरा में तैनात थे जिनको पुलिस लाइन भेज दिया गया उसी तरीके से रामाशीष यादव पैड़ापुर थाना पादरी में तैनात थे उनको भी सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन कर दिया गया |कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत अपने मातहतों को दिया था कि कार्य के प्रति सचेत हो जाए वह हर कार्य को गंभीरता से लें निश्चित समय पर कार्य को पूरा करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे |उसी के परिपेक्ष में आज 2 दरोगा को लाइन हाजिर कर के अपने बात की पुस्टी किया| वही महकमा में अपने कार्य के प्रति सजग रहने के लिए लोगों ने अपना कमर कस लिया है |किसी भी कीमत पर किसी भी एंगल पर कार्य के प्रति लापरवाही नहीं होगा समस्त पुलिसकर्मियों को पुनः हिदायत दी जाती है कि अपने कार्य को संवैधानिक तरीके से रहते हुए करते हुए पूरा करें| पुलिस के इस कार्यवाही से तमाम कर्मचारी कार्य के प्रति निष्ठावान होते जा रहे हैं आपको बता दें कि आज से ही नवरात्रि मेला शुरू हो गया है सभी की निगाहें इसमें लगी है | पुलिस अधीक्षक ने सभी दरोगाओं को जनहित में कार्य करने को कहा तथा किसी भी अवैधानिक क्रियाकलाप से दूर रहकर उस पर अंकुश लगाने को कहा|
यदि अंकुश लगाने में देरी की जाएगी तो भी कार्रवाई निश्चित है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं