जनपद मीरजापुर पीआरवी 1096 थाना अहरौरा अन्तर्गत दिनांक 21.11.17 को कालर आशीष ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा में मारपीट हो रही है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो पता चला कि कालर बैंक आफ बड़ौदा अहरौरा कस्बा में 6 माह पूर्व अपना खाता खुलवाया था, जिसका पासबुक मॉंगनें के लिए वह बैंक में गया था, लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा उसका पासबुक नही दिया जा रहा था, तथा उसे बार-बार अगला डेट देकर बुलाया जाता था, इसी से नाराज होकर कालर से बैंक मैनेजर से विवाद कर लिया था, जिससे बैंक का काम लगभग 30 मिनट तक बाधित रहा । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर कालर का पासबुक तत्काल बनवाया गया एवं कालर एवं बैंक मैनेजर के मध्य आपस में सुलह समझौता कराया गया ।
बैंक मैनेजर से विवाद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5