समाचारबार पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया गया-MIRZAPUR

बार पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया गया-MIRZAPUR

मिर्जापुर में 501 जोड़ों की शादी संपन्न होने के साथ-साथ मिर्जापुर की सफलता के अध्याय में एक नया अध्याय और जुड़ गया है| इसके पहले भी मिर्जापुर अपना नाम सर्वाधिक बड़ी रंगोली बनाकर दर्ज करा चुका है |उस वक्त की तत्कालीन जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने जब यह कार्यक्रम संपन्न कराया था तब मिर्जापुर का नाम चर्चित हुआ |उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशी राष्ट्रपति का एक साथ मिर्जापुर की धरती पर आगमन हुआ था| उस वक्त बड़ी राजनीतिक हस्तियां मिर्जापुर के ददराकला गांव में सोलर प्लांट के उद्घाटन में मिर्जापुर को चर्चित बनाया था| आज 501 जोड़ों की शादी करा कर मिर्जापुर अपने विकास के अध्याय में मुख्यमंत्री योगी नाथ की उपस्थिति में एक नया सफलता और दर्ज करा रहा है |दरअसल दिनांक 24/04/2018 को सिर्फ जनपद वासी मिर्जापुर के लिए ही नहीं अपितु सोनभद्र भदोही के लिए भी सदैव यादगार साबित होगा क्योंकि असहाय गरीबों की शादी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खुद शरीक होकर समस्त नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी गरीब यह न समझे कि उसका कोई नहीं है| हर गरीब,हर पिछड़ों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार हर कदम उनके साथ खड़ी है| मुख्यमंत्री के साथ स्टेज पर सुचिस्मिता मोर्य,अनुराग सिंह,मनोज जायसवाल,रत्नाकर मिश्रा,अनुप्रिया पटेल,वीरेंद्र सिंह,राहुल प्रकाश कोल व स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के संचालन को बहुत ही बेहतर अंदाज में रितु गर्ग ने संचालित किया| रितु ने अपने शब्दों के पुष्प से समस्त नव दांपत्य जोड़ों को वर्षित किया| साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ के मिर्जापुर के आगमन पर सभी की तरफ से धन्यवाद दिया| इनके बेहतर व कुशल संचालन से कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स सराहना करता नजर आया| स्वामी प्रसाद मौर्य ने गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी| जिला अधिकारी मिर्जापुर,सीडीओ प्रियंका निरंजन व कप्तान आशीष तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एड़ी-चोटी लगा दी। कार्यक्रम में समय पर मुख्यमंत्री योगी नाथ ने पहुंचकर प्रथम दृष्टया सभी के दिलों को जीत लिया|मुख्य मंत्री ने कहा की मीडिया के माध्यम से जब सुनते थे कि दहेज के कारण बारात, घर से वापस चली गयी तो दिल दहल जाता था,लेकिन प्रदेश सरकार ने यह ठान लिया है कि किसी पुत्री के घर से बारात वापस नहीं जायेगी।बालक और बालिकाओं के साथ भेदभाव समाप्त करते हुये उन्हें सम्मानजनक ढंग से समाज के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा| किसी भी तरीके से मुख्यमंत्री के सामने कोई विरोध प्रदर्शन ना हो सके इसकी जरा सी भी संभावना या गुंजाइश पर पुलिस सतर्क रही|जिसके परिणाम में मिर्जापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्य लोग जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनको रोक दिया गया| उनके काले कोट की वजह से उनको अंदर नहीं जाने दिया गया|जब तक कि उनका कोट उतर नहीं गया|थोड़ी देर के लिए स्थिति असहज महसूस हो रही थी,लेकिन पुलिस की दूरदर्शिता के चलते मामला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया |501 जोड़े के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में श्रम विभाग के द्वारा लापरवाही बरते जाने का भी मामला प्रकाश में आया है|501 जोड़ा पूरा करने के उद्देश्य से कुछ नाबालिक जोड़ों को भी विवाह कराये जाने की सुचना मिलने पर विवाह स्थल से नाबालिग जोड़ो को हटाया गया | दरसल जब मीडिया की नजर इन नाबालिग जोड़ों पर पड़ी तो आयोजकों में हड़कंप मच गया सिर्फ नाबालिक के शादी ही नहीं अपितु कार्यक्रम सम्पन कराने के लिए नाबालिकों से बाल मजदूरी भी कराये जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है |कार्यक्रम में सरकारी एम्बुलेंस के साथ साथ पॉपुलर अस्पताल मिर्ज़ापुर की और से भी एम्बुलेंस लगाया गया था |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं