गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच बैरिकेटिंग को किया ऊंचा,ठोस अपशिष्ट को रोकने के लिये लगायी जाली*
*पालिका द्वारा बैनर-पोस्टर लगाकर कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को किया जा रहा है जागरूक*
मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच बैरिकेटिंग को ऊंचा किया जा रहा है।वही गंगा नदी में ठोस अपशिष्ट रोकने के लिये बैरिकेटिंग के साथ जाली भी लगायी गयी है।घाटो से लेकर विभिन्न मार्गों पर कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य पालिका प्रशासन द्वारा बैनर-पोस्टर भी लगाया है।इन बैनरों पर दर्शनार्थियों को गहरे पानी मे ना नहाने,घाटो पर लगे महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम और पेयजल की उपलब्धता को दर्शाया गया है।जिससे कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कहा कि घाटो पर बैरिकेटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।घाटो पर सफाई के साथ ठोस अपशिष्ट को रोकने के लिये जाली भी लगायी गयी है।घाटो पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये नियमित सफ़ाई कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गयी हैं।कोरोना महामारी से बचने को लेकर पीए सिस्टम भी लगाया गया है।कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को जागरूक करने की दृष्टि से पलिका प्रशासन द्वारा बैनर-पोस्टर भी लगाये गये है।