
`यातायात डायवर्जन`
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्ष-2025 में *सावन माह दिनांकः11.07.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09.08.2025 तक चलेगा । इस वर्ष श्रावण मास में पड़ने वाली प्रमुख तिथिया एवं उन तिथियों पर लागू होने वाला यातायात डायवर्जन निम्नवत है —*
`क्र0सं0 महत्वपूर्ण दिवस तिथि दिन डायवर्जन लागू करने का दिनांक व समय डायवर्जन समाप्त करने का दिनांक व समय`
1. प्रथम सोमवार 14.07.2025 सोमवार 11.07.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 15.07.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
2. द्वितीय सोमवार 21.07.2025 सोमवार 18.07.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 22.07.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
3. श्रावण शिवरात्रि 22.07.2025 मंगलवार 18.07.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 22.07.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
4. तृतीय सोमवार 28.07.2025 सोमवार 25.07.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 29.07.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
5. चतुर्थ सोमवार 04.08.2025 सोमवार 01.08.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 05.08.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
6. श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबन्धन) 09.08.2025 शनिवार 08.08.2025 समय प्रातः 06.00 बजे से 09.08.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक
*उपरोक्तानुसार कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु दिनांक 11.07.2025 से दिनांक 09.08.2025 तक जनपद मीरजापुर में वाहनो की डायवर्जन व्यवस्था का विस्तृत विवरण निम्नवत है —*
1- शहर में भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा, आवश्यकतानुसार इमरजेन्सी वाहन (एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन,पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिंया जैसे-फल सब्जी आदि) को अनुमति दी जायेगी। भारी वाहनो का यह डायवर्जन व्यवस्था प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार शनिवार ,रविवार व सोमवार को लागू रहेगी बाकी अन्य दिनो में यातायात का आवागमन सामान्य रहेगा।
2- शहर में भारी वाहनो का आवागमन रोकने के लिए गैपुरा थाना विन्ध्याचल, समोगरा बाईपास करनपुर थाना को0 देहात, यादव चौराहा (रामटेक चौराहा) बरकछा थाना को0 देहात, भटौली पुल थाना कछवा, पिकेट चील्ह से भारी वाहनो का शहर मीरजापुर की तरफ प्रवेश बाधित रहेगा।
3- राबर्ट्सगंज तिराहे से मड़िहान तक कावंड यात्रियों की भारी संख्या देखते हुए राबर्ट्सगंज तिराहा से मडिहान की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनो के छोडकर ,हल्के चार पहिया व तीन पहिया वाहनो को भी राबर्ट्सगंज तिराहा वाया मुहकोचवा तिराहा से आमघाट क्रासिंग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से ये सभी वाहन अघवार होते हुए चुनार ,नारायणपुर होकर अपने गन्तब्य की ओर जायेगें।
4- राजगढ तिराहे से वाया मड़िहान होकर बरकछा मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी वाहनो को सक्तेशगढ चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
5- घोरावल मोड़,मडिहान से वाया बरकछा होकर मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी वाहनो को राजगढ तिराहा, सक्तेशगढ,दुर्गा जी मोड़ चुनार होते हुए डायवर्ट कर दिया जायेगा।
6- घोरावल व हिन्दवारी मोड़ से आने वाले सभी भारी वाहनो को सुकृत बार्डर होते हुए नारायणपुर तिराहा से टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी चुनार लालगंज होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
7- रीवां मार्ग से आकर प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो ( बडे ट्रेलर आदि को छोड़कर), बेलन बरौधां होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बड़े ट्रेलर आदि को टेंगरा मोड़ होते हुए वाया वाराणसी प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
8- सोनभद्र व रीवां मार्ग से आकर वाराणसी तथा भदोही की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को चुनार,नरायणपुर, वाया टेगंरा मोड़, होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
9- शास्त्री ब्रिज सेशहर मीरजापुर की तरफ सभी भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक रहेगी। इन वाहनों को आवश्यकतानुसार गोपीगंज व औराई की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। इमरजेन्सी वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी, जरूरी सामान लदे वे भारी वाहन जिनको शहर मीरजापुर में ही जाना है उनको कांवड़ यात्रियों की संख्या देखते हुए शहर में प्रवेश कराया जायेगा।
10- चेतगंज व औराई के रास्ते मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को गोपीगंज व औराई से मीरजापुर की तरफ प्रवेश नही दिया जायेगा , भारी वाहनो को उक्त प्वाइंट से ही आवश्यकतानुसार वाराणसी व प्रयागराज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
11- प्रयागराज की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को जनपद के बार्डर से ही डायवर्ट करने की व्यवस्था की गयी है व किसी भी अन्य मार्ग से गैपुरा तक पहुंचने वाले भारी वाहनो को विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
12- चुनार मार्ग से शहर मीरजापुर कीतरफ आने वाले भारी वाहनो को बरकछां से समोगरा बाईपास करनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ,जहां से कावंडियों की संख्या देखते हुए आवश्यक सामाग्री लदे वाहनो को पुलिस की देखरेख में प्रवेश दिया जायेगा व अन्य भारी वाहनों को लालगंज होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। सभी हल्के वाहन/यात्री वाहन समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा होते हुए शहर की तरफ प्रवेश करेगें।
13- रीवां हाईवे से बरकछा के रास्ते शहर मीरजापुर आने वाले भारी वाहनो को उक्त की भाँति समोगरा बाईपास करनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ,जहां से कावंडियों की संख्या देखते हुए आवश्यक सामाग्री लदे वाहनो को ही पुलिस की देखरेख में प्रवेश दिया जायेगा। व अन्य भारी वाहनों को
लालगंज होते हुए प्रयागराज की तरफ व नारायणपुर होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
14- लालगंज से सीधे कलवारी, सन्तनगरकी तरफ जाने वाले भारी वाहनो को लालगंज से चुनार, नारायणपुर होते हुए सोनभद्र की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
15- कलवारी,सन्तनगर, से कांवड मार्ग की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। कांवड़ियों की अधिक संख्या होने पर हल्के वाहनो को भी कावंड़ मार्ग की तरफ न जाने हेतु आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा।
16- उक्त डायवर्जन कावंडियों की संख्या के आधार पर प्रत्येक सप्ताह मेचार दिन (शुक्रवार,शनिवार,रविवार, सोमवार ) लागू रहेगा, यदि कावंडियो की संख्या अन्य दिनो में भी ज्यादा रहती है तो उक्त डायवर्जन को आवश्यकतानुसार बढाया जा सकता है ।
17- उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेन्सी वाहनो (एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन,पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिंया जैसे-फल सब्जी आदि) को मुक्त रखा गया है।
*यह डायवर्जन दिनांक 11.07.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09.08.2025 तक प्रभावी रहेगा।*
आमजनमानस से अनुरोध है कि उपरोक्त मार्गो पर प्रमुख तिथियों पर अनावश्यक आवागमन न करें और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें ।