वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*जनपद-मीरजापुर*
दिनांक-17.05.2021
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना जिगना अंतर्गत काशी सरपत्ति गांव में हुई युवक की हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 14.05.2021 की प्रातः थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत शिव ईट भट्ठा ग्राम काशी सरपत्ति के पास सुकरू बिंद पुत्र स्व0 विश्वनाथ बिंद उम्र लगभग-28 वर्ष निवासी जरैला थाना जिगना मीरजापुर का शव मिला था । परिजनों द्वारा बताया गया कि सुकरू(मृतक) दिनांक 13.05.2021 की शाम को अपने साथियों के साथ घर से निकले थे और रात्रि में घर वापस नहीं आये । मृतक(सुकरु) के भाई अरुण कुमार की तहरीर के आधार पर नामजद 04 अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें दिनांक 16.05.2021 को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 17.05.2021 को प्र0नि0 प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना जिगना मय हमराह द्वारा प्रकाश में आये तीसरे अभियुक्त विजय उर्फ कल्लू बिन्द पुत्र रामधनी उर्फ साधु बिन्द निवासी जरैला थाना जिगना मीरजापुर को जरैला मोड़ से समय 06.40 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हत्या के दौरान घटनास्थल के समीप उपस्थित रहकर निगरानी किया गया । जिससे हत्या करने वालों को भयमुक्त व सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ था ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
जरैला मोड़ से, दिनांक 17.05.2021 को समय 06.40 बजे ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-विजय उर्फ कल्लू बिन्द पुत्र रामधनी उर्फ साधु निवासी जरैला थाना जिगना मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना जिगना मीरजापुर ।
2-उ0नि0 छोटू राम थाना जिगना मीरजापुर।
3-का0 दीपक यादव थाना जिगना मीरजापुर ।
4-का0 मृदुल यादव थाना जिगना मीरजापुर ।