मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 15.05.2021 को समय 07.00 के करीब थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ककरहा चौहान पट्टी गांव के सिवान में एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 70 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी पड़री, चौकी प्रभारी पैडापुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई एवं शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
*हुलिया एवं पहनावा*- रंग गोरा, एकहरा बदन, आंख नाक कान औसत, लम्बाई करीब 5 फीट 6 इंच, पहनावा- पैजामा
*इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री मो0नं0- 9454404015 / चौकी प्रभारी पैड़ापुर मो0नं0-9651624020 पर संपर्क करें।*
शव मिलने की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5