
द मिलियन फार्मर्स स्कूल ‘‘किसान पाठशाला’’ 2022-23 अन्तर्गत खरीफ सत्र में मास्टर टेªनर का प्रशिक्षण आज दिनांक 17.08.2022 को एन0आई0सी0, मीरजापुर में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में गौ आधारित प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन, खरीफ फसल प्रबन्धन एवं किसानों की आय वृद्धि के उपाय आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए मास्टर टेªनर को प्रशिक्षण दिया गया। द मिलियन फार्मर्स स्कूल ‘‘किसान पाठशाला’’ 2022-23 का प्रथम चरण दिनांक 30 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक तथा द्वितीय चरण दिनांक 05 सितम्बर से 06 सितम्बर 2022 तक आयोजित होगा। खरीफ सत्र 2022 में प्रथम एवं द्वितीय माड्यूल में जनपद के 70-70 किसान पाठशालाओं में प्रशिक्षण देने हेतु ड्यूटी आवंटित कर दी गयी है जो ग्राम के ही प्राथमिक विद्यालयों/पंचायत भवन में आयोजित किये जायेंगे। किसान पाठशाला में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 व 31 अगस्त को अपराह्न 2ः00 से 5ः00 बजे तक किसानों को सम-सामयिक/ तकनीकी ज्ञान (मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक एवं जल प्रबन्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, पराली प्रबन्धन, कीट रोग प्रबन्धन, विभिन्न योजना अन्तर्गत कृषकों को देय सुविधाएं, कृषक उत्पादक संगठन, जैविक/प्राकृतिक खेती, मूल्य संवर्धन व मूल्य संवर्धन) से प्रशिक्षित करेंगे ताकि किसान अपनी आय को दोगुनी कर सके व अच्छे गुणवत्ता का खाद्यान्न उत्पादित कर सके। उक्त कॉन्फ्रेसिंग में राज्यमंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख, अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह, अपर कृषि निदेशक (प्रसार), संयुक्त कृषि निदेशक (ब्यूरो), उ0प्र0 लखनऊ उपस्थित रहे। जनपद स्तर पर उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संयुक्त कृषि निदेशक ए0के0 सिंह, उप कृषि निदेशक, मीरजापुर अशोक उपाध्याय, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, विन्ध्याचल मण्डल महेन्द्र सिंह व मत्स्य, पशुपालन, व उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।