9453821310- किसानों को लेकर जहां संपूर्ण राजनीति केंद्रित होती रही है वही खास तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मिर्जापुर जनपद जिला प्रशासन भी किसानों के लिए एक पैर से खड़ा दिखाई दिया | मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आज किसानों के साथ जनपद के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ एक संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें प्रत्येक किसान से उनकी समस्याओं को समझा गया, पूछा गया और त्वरित निदान के लिए आवश्यक कदम मिर्जापुर के जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित विभागों को दिया गया | किसी भी सूरत में किसानों की समस्या के निपटारा के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह बात मीडिया से बात करते हुए जिलाधकारी अनुराग पटेल ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं। इसलिए किसानों की समस्या को बेहतर जानता हूं। जिला स्तर की समस्याओं का निस्तारण अविलंब किया जाएगा। यदि समस्या का निस्तारण शासन स्तर से होना है तो पत्र के माध्यम से व अन्य संचार व्यवस्था का उपयोग करके त्वरित समाधान कराया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसानों के साथ जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक होती है जिसमें किसान अपनी समस्या लिखित या मौखिक दे सकता है ।सुनने में आ रहा है कुछ पंजीकृत सहकारी समितियां है जो किसानों का गेहूं नहीं ले रहे हैं। उसके लिए खंड विकास अधिकारी, SDM ,व तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि इसकी जांच की जाए और हमें रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। और साथ ही साथ किसानों के बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे उनका वेतन काटने के साथ उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी आदेश जिलाधिकारी ने दिया | उसी क्रम में DD कृषि उपनिदेशक ने भी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों के हित के लिए तमाम कार्यक्रमों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई | बैठक में कृषि वैज्ञानिक की उपस्थिति में मृदा परीक्षण खेती की नई किस्मों के बारे में भी जानकारी साझा किया गया | मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम सब प्रयासरत हैं | किसानों की आय बढ़ेगी तो देश समृद्धशाली होगा | अगर किसान खुश नहीं रहेगा तो देश का असली विकास संभव नहीं |अतः इसी क्रम में किसानों के साथ कदम से कदम, कंधे से कंधा मिलाकर उनकी जमीनी स्तर पर उनके साथ बैठकर उनके उन्नत प्रजाति के फसल की उपज के लिए बेहतर मंडी की उपलब्धता पर भी चर्चा की जा रही है | आधुनिक तरीके से खेती करने के संसाधन के साथ-साथ किसानों को बिजली पानी की पर्याप्त उपलब्धता की सुनिश्चितता भी की जा सके इसके लिए हम सब प्रयासरत है |
जिला प्रशासन भी किसानों के लिए एक पैर से खड़ा दिखाई दिया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5