समाचारकिसानों की कृषि उत्पादकता बढे़- अनुप्रिया पटेल

किसानों की कृषि उत्पादकता बढे़- अनुप्रिया पटेल

आदि दिनांक 24.12.2017 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में तीन दिवसीय आधुनिक अन्नदाता अभियान का शुभारम्भ आज ंिसटी ब्लाक ़़क्षेत्र पीपराडाड कृषि फार्म परिसर में कृषि विभाग के प्रयास से द्वीप प्रज्वलित कर किया केन्द्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज केन्द्र की एन0डी0ए0 सरकार के प्रधान मंत्री, नरेन्द्र मोद व प्रदेश के मुख्य मंत्री, योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने को ठाना है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार चाहते हैं कि किसानों की कृषि की उत्पादकता बढे़ इसके लिए मृदा परीक्षण मिट्टी की सेहत की जांच आज की आवश्यकता है, पटेल ने कहा कि जब हम बीमार पडते हैं तो हम अपने को डा0 को दिखाते हैं आज मिट्टी में कीट नाशक प्रयोग होने के कारण मिट्टी बीमार है इस लिए मिट्टी की बीमारी की जांच आज की आवश्यकता है मृदा जांच परीक्षण से कौन से पोषक तत्व की कमी के कारण मिट्टी की शक्ति कम हो रही है इससे हम किसान भाईयों को जानकारी मिलेगी किसान की कृषि पैदावार में बढोत्तरी होगी श्रीमती ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा केन्द्र की एनडीए सरकार लगातार किसान भाईयों की तरक्की के लिए काम कर रही है आज हम सभी किसान भाईयों को जैविक खेती की तरफ बढना होगा उर्वरकों का संतुलित उपयोग एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ाने की आज की आवश्यकता है उन्होने कहा कि मिट्टी की जाति से मिट्टी में उपस्थित तत्वों की जानकारी उर्वरकों की मात्रा का फसलों के अनुसार निर्धारण उर्वरकों की उचित मात्रा में निर्धारण कर किसान भाईयों को वित्तीय लाभ पहुचता है, संयुक्त कृषि निदेशक आर0के0 यादव, कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक आर0सी0 तिवारी, अपना दल (एस) प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, मेघनाथ सहित प्रमुख लोगों ने सम्बोधित किया।
—————————————————————————————-

केन्द्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल कोन ब्लाक के तिलठी चैराहा स्थित दिनेश बर्नवाल की पत्नी की मृत्यु भाजपा नेता भोल सिंह की मृत्यु, ग्राम सेमरा निवासी किशुन सिंह के पुत्र के निधन होने पर सभी लोगों के घर पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं