किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ही नहीं अपितु राज्य सरकार भी दावा करती नजर आ रही है उसी क्रम में Mahindra एसोसिएट कंपनी समृद्धि ने भी किसानों के हित व उनके आमदनी बढ़ाने के लिए तमाम साधन उपलब्ध कराने के लिए एक मंच तैयार किया है जिस मंच पर किसानों को बाजार भाव अच्छी गुणवत्ता की फसल की उपज के समस्त जानकारी साथ ही साथ उपयुक्त बाजार उम्दा किस्म के बीज व दवा साथ ही साथ मानसून की जानकारी के अलावा आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के समस्त गुण सिखाए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है |इसी कड़ी में आज मिर्जापुर में लाल डिग्गी निकट एक रिसॉर्ट्स में किसानों के साथ बैठक कर कंपनी के बड़े अधिकारियों ने कंपनी के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया साथ ही साथ किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कार से भी नवाजा गया|
किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कार से भी नवाजा गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5