समाचारकिसानों के स्कूल में प्रथम दिन मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को...

किसानों के स्कूल में प्रथम दिन मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को शिक्षा दी-MIRZAPUR

किसानों के स्कूल के प्रथम दिन मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन व कृषि उप निदेशक डॉ अशोक कुमार उपाध्याय ने किसानों का अच्छी फसल व पैदावार की शिक्षा दी। दो दिवसी चलने वाला किसानों के क्लास को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी संबोधित करेंगे ।जनपद के 80 ग्राम सभा के किसान, किसान पाठशाला में वो हुनर सीखेंगे जिसके बदौलत वह अपने खेती में उत्तम विधि अपनाकर अपनी आय में वृद्धि आसानी से कर पाएंगे ।आज चले इस किसान पाठशाला में बीज शोधन प्रक्रिया के बारे में किसानों को बताया गया ।बीज शोधन के क्या फायदे हैं इसके बारे में विस्तृत डेमो करके किसानों को दिखाया भी गया, साथ ही साथ किसानों से अपील की गई कि वह अपने खेतों में फेरारी कदापि न जलाएं फेरारी जलाने से जहां वायुमंडल प्रदूषित होता है तो वहीं किसानों का खेत भी दूषित होता है उसमें मिट्टी के मित्र कीटाणु जीवाणु बैक्टीरिया वायरस नष्ट हो जाते हैं जिससे फसल पर बुरा प्रभाव पड़ता है।सरकारों के द्वारा किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं