समाचारकिसानों से की धान की पराली न जलाने की अपील-MIRZAPUR

किसानों से की धान की पराली न जलाने की अपील-MIRZAPUR

मड़िहान, मिर्जापुर। राजगढ़ के विभिन्न बाजारों में उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने मड़िहान तहसील क्षेत्र से राजगढ़ तक किसानों को टेंपो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया । क्षेत्र के भावां बाजार ,ददरा, राजगढ़ ,पटेल नगर बाजार मे धान की पराली न जलाने के लिए किसानों से अपील की है। इस दौरान एसडीएम मड़िहान विमल कुमार दुबे ने लोगों से बताया कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण और खेत की उर्वरा शक्ति को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से पराली जलाने से रोकने के लिए जिला में धारा 144 भी लगाई जा चुकी है। खेत में फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए विशेष निगरानी दस्ते तैनात किए हैं। जो कि निरंतर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि खेत में फसल अवशेष जलाने पर अढ़ाई हजार से 15 हजार रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है, तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसलों के अवशेषों को जलाने की बजाए हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड ड्रिल मशीनों से बिजाई करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़े व पर्यावरण भी दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेतों में फसलों के अवशेष जलाने से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इसके जहरीले धुएं से बच्चों में दमा,चर्म रोग व सांस से संबंधित अन्य घातक बीमारी हो रही हैं, जिनकी रोकथाम के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं