समाचारकिसान की जमीन से मिट्टी ना निकाली जाए-भूतपूर्व विधायक

किसान की जमीन से मिट्टी ना निकाली जाए-भूतपूर्व विधायक

9453821310-उत्तरप्रदेश मिर्ज़ापुर-किसान नेता व भूतपूर्व विधायक( राजग़ढ जो अब मड़िहान विधान सभा के रूप में जाना जाता है ) राम लोटन सिंह ने मड़िहान थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों के साथ हो रहे धोखे के खेल को किसान नेता नहीं बर्दाश्त कर सकते ।इस मिट्टी के खेल में अरबों का वारा न्यारा किया जा रहा है। दर्जनों किसानों ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि नहर विभाग के अधिकारी व इंजीनियर की मिलीभगत से ही उनकी भू-संपत्ति जो मिर्जापुर जनपद के तहसील मड़िहान में स्थित है ,उसमे पोकलैंड की मदद से लगातार खेतीहर उपजाऊ जमीन से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है। पूर्व विधायक ने मांग किया है कि जब तक संपत्ति के मालिकाना हक का फैसला वह सीमांकन ना हो जाए किसान की जमीन से मिट्टी ना निकाली जाए। वरना किसानों की अपूरणीय क्षती होगी और मांग किया कि किसानों की अचल संपत्ति हड़पने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। किसानों के हित की बात उठाने के बाद किसान नेता व पूर्व विधायक ने कहा कि उनको उसके बाद धमकी भी दी जा रही है।बताया कि धमकी में कहा गया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो हाथ पैर बंधवाकर तोड़ दिया जाएगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं