समाचारकिसान को मारोगे तो रोटी कहां पाओगे

किसान को मारोगे तो रोटी कहां पाओगे

VIRENDRA GUPTA – नरायनपुर(मिर्जापुर) किसानों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जादोपुर करहट शिवमन्दिर पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सातवें दिन भी धरना जारी रहा। भाकियू के सेनानायक परशुराम मौर्या ने कहा कि प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले,इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं और ना ही हार मानने वाले हैं ।अपना हक ले के रहेंगे।भाकियू भानु के जिला सचिव सुरेश सिंह ने कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी,कानून के रखवाले ही कानून का हनन कर रहे हैं।भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह ने कहा कि किसानों के बीच फूट डालने की कोशश की जा रही है। लेकिन किसान बंटने वाले नहीं है । तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने सरकार को कोसते हुए कहा कि “बेटी को मारोगे तो बहू कहां से पाओगे, किसानों को मारोगे तो रोटी कहा से लाओगे”।जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अरुणेश कुमार सिंह ने कहा कि 4 गुना मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी और जमीन की सही नापी के बगैर किसी भी हालत में हम अपनी जमीन नहीं देंगे।1० दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।एसडीएम चुनार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई। अध्यक्षता उदय नाथ मिश्रा तथा संचालन विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान अनिल सिंह, विरेन्द्र सिंह, फणींद्र श्रीवास्तव, रमेश सिंह, महेश सिंह,विश्वनाथ सिंह, पक्का सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कंचन सिंह फ़ौजी, राधिका, तेतरा, राजपति, कमला देवी, रामवती आदि उपस्थित रहीं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं