समाचारकिसान दिवस में बोले जिलाधिकारी-क्रय केन्द्र से वापस न जाये किसान-MIRZAPUR

किसान दिवस में बोले जिलाधिकारी-क्रय केन्द्र से वापस न जाये किसान-MIRZAPUR

किसानों के समस्याओं का 15 दिन में कराये निस्तारण
मीरजापुर, 26 नवम्बर, 2018( जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कुशि विभाग से सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि किसान दिवस में किसान बन्धुओं के द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण 15 दिन में कर उन्हें अवगत कराया जाये, जिलाधिकारी श्री पटेल आज विकास भवन में किसान दिवस में उपस्थित होकर जनपद के कोने-कोने से आये किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान क्रय चल रहा हैं खरीद से सम्बंधित सभी विभाग जिनका केन्द्र जनपद में संचालित हैं वे अपने-अपने केन्द्र प्रभारियों को निर्देषित करें कि कोई किसान धान लेकर केन्द्र पर आता हैं तो उसका धान क्रय किया जायें किसी भी दषा में किसान केन्द्र से वापस नहीे जायेगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुये कहा कि 100 कुन्तल तक का धान अपने तहसील अन्तर्गत किसी भी केन्द्र पर बेच सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक दो दिन के अन्दर धान क्रय केन्द्रों की संख्या में बढोत्तरी कर दी जायेगी। वर्तमान में जनपद में विभिन्न विभागों के 52 क्रय केन्द्र संचालित हैं। जिलाधिकारी ने किसानों की मांग पर बरतर माइनर तथा लालगंज माइनर को कल से ही सिल्ट सफाई कार्य प्रारम कराने का निर्देष दिया,। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाये कि रबी की बुवाई के लिये किसानों को पर्याप्त पानी की उपलब्धता करायी जायंे। जिलाधिकारी ने किसानों के समस्याओं का हर सम्भव प्रषासनिक स्तर पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होंनंे कहा कि जहां भी अवसर मिलता हैं जनपद के किसानों की समस्या को षासन स्तर के फोरम पर भी उनके द्वारा उठाया जाता हैं। यह बताया गया कि स्वयं उनके द्वारा किसानों के कुछ समस्याओं को आयुक्त व उनके हस्ताक्षर से भी षासन में भेजा गया हैं।
किसान दिवस में एक किसानों के द्वारा कहा गया कि जर्जर नहरों व बन्धियों के जीर्णाद्धार के लिये प्रस्ताव बनाकर षासन में भेजा जायें । पहाडी विकास खण्ड के किसानों के द्वारा कहा गया कि पहाडी ब्लाक के 29 गांव सूखा की चपेट में हैं उसकी जाॅंच राजस्व विभाग के द्वारा कराकर प्रधान मंत्री फसल बीमा से आच्छादित कराया जायें । किसान दिवस उप निदेषक कृशि अषोक कुमार उपाध्याय, जिला कृशि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अधिशासी अभियन्ता नहर प्रखण्ड, विद्युत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं