समाचारकिसान सम्मान निधि के लाभार्थियो सोशल आडिट 30 जून 2022 तक पूर्ण...

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियो सोशल आडिट 30 जून 2022 तक पूर्ण कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हितग्राहियो के सत्यापन हेतु कराया जायेगा सोशल आडिट

सोशल आडिट के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित

ग्राम सभाओ मंे खुली बैठक आयोजित कर लाभार्थियो के नाम पढ़कर सुनाते हुये सार्वजनिक स्थलो पर किया जाय चस्पा

योजना से वंचित पात्र लाभार्थियो का चिन्हाकन करते हुये लाभ प्रदान करने हेतु की जाय कार्यवाही

मीरजापुर, 02 मई, 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियो के सत्यापन एवं योजना से वंचित पात्र लाभार्थियो के चिन्हाकन के लिये ग्राम सभाओ में सोशल आडिट कराये जाने के निर्देश दिये गये है। किसान सम्मान निधि योजना के सोशल आडिट के अनुश्रवण एवं क्रिसान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, उप कृषि निदेशक सचिव, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को सदस्य नामित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के सत्यापन हेतु सोशल आडिट के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी तथा ग्राम सभाओ में योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियो की सूची का अवलोकन करते हुये उनका पढ़ा जायेगा तथा अपात्र लाभार्थियो का नाम सूची से हटाते हुये योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियो का चिन्हाकन करते हुये उन्हे योजना का लाभ प्रदान करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के सोशल आडिट से सम्बन्धित कार्य आगामी 30 जून 2022 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। ग्राम पंचायतो में सोशल आडिट के समय कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी/लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अपने अभिलेखो सहित उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि ग्रामसभा के सार्वजनिक स्थल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो की सूची पढ़कर सुनाया जायेगा तथा तैयार की गयी सूचियो पर सभी उपस्थित कार्मिको के हस्ताक्षर के उपरान्त सार्वजनिक स्थल पर सूची को चस्पा भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्राम सभा में सूची पढ़कर सुनाते हुये ऐसे लाभार्थी जो भूमि हीन है अथवा मृतक हो गये है अथवा अन्य कारणो से अपात्र है, को चिहिन्त किया जायेगा। भूमि हीन के प्रकरण में मौके पर उपस्थित लेखपाल के द्वारा सत्यापन किया जायेगा तथा मृतक लाभार्थिया के मृत्यु प्रमाण पत्र सचिव ग्राम पंचायत द्वारा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो को उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के प्रारम्भ में पोर्टल पर ग्रामो के तहसीलवार मैपिंग में कतिपय त्रुटियो के कारण एक तहसील के ग्राम अन्य तहसील में प्रर्दशित हो रही है तो ऐसी स्थिति में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी सामंजस्य से ऐसे ग्रामो को सोशल आडिट वास्तविक तहसील में करायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल आडिट के समय पात्रता तथा अपात्रता के बारे में भी लोगो को जानकारी दी जाय। बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज पटेल, जिला कृषि अधिकारी श्री पवन प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं