भारत भले ही संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान बनाने के लिए सफलता के नित्य नए अध्याय लिख रहा है । मगर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जो आप देखने जा रहे हैं वह किसी अजूबे से कम मत आंकियेगा ।क्योंकि अजूबा सिर्फ यह नहीं है कि जिस गाड़ी में भारत सरकार ने 5 लोगों के बैठने का मानक तैयार किया हो उसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग बैठे व बैठाए जा रहे हैं। बल्कि उससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात है कि भारत में भविष्य कहे जाने वाले उन नाबालिग छात्रों के ऊपर यह शोध किया जा रहा है कि और कितने बच्चों को बढ़ाया जा सकता है ।यह गाड़ी (टैम्पो) जनपद मिर्जापुर मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर कई थाना क्षेत्र से गुजरता हुआ नित्य प्रति दिन यही क्रिया खुलेआम दोहराता रहता है ।छात्रों के माता-पिता जिला प्रशासन, स्कूल प्रशासन ,यातायात तंत्र परिवहन विभाग, व अन्य सरकारी व गैर सरकारी व्यवस्थाएं सभी को चैलेंज करती यह टैम्पो क्या किसी आश्चर्य से कम है ?
किसी अजूबे से कम मत आंकियेगा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5