समाचारकिसी भी वारदात के बाद घायलों को जिला अस्पताल इलाज करने के...

किसी भी वारदात के बाद घायलों को जिला अस्पताल इलाज करने के बजाय रेफर ही क्यों करता है-सूर्य दत्त


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर भारुहाना स्थित एक निजी लॉन में प्रेस वार्ता के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्य दत्त पांडे ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार तेजी से किया जाएगा। पार्टी ब्लॉक स्तरों पर पालिका स्तरों पर विधानसभा स्तरों के अलावा वार्ड स्तर तक चुनाव के पहले पहले संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लेगी। सूर्य दत्त पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान माहौल के आकलन के अनुसार राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। खासतौर पर मिर्जापुर की जनता वर्तमान जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली से ऊब चुकी है ।यहां की जनता आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है ।मिर्जापुर का सरकारी मंडली अस्पताल में कोई भी घटना दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति यदि अस्पताल पहुंचता है तो मिर्जापुर का यह सरकारी मंडली अस्पताल रेफर करने के अलावा उसके पास कोई भी उपचार नहीं होता। ऐसे में शर्म आता है कि बड़े बड़े राजनीतिक दलों के सत्ताधारी दल के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले लोग आखिर मिर्जापुर की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे हैं ।जिला अस्पताल में एक्सरे ,सिटी स्कैन सिर्फ दिखावा के लिए है, तमाम प्रकार के ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। बेरोजगारी जनपद में सबसे बड़ा आपदा बन के सामने आया है। जनपद मिर्जापुर में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बावजूद यहां के लोगों को विकास से कोसों दूर रखा जा रहा है ।जनपद मिर्जापुर के बगल में बनारस में लाखों लाख विदेशी सैलानी आते हैं सीधे इलाहाबाद निकल जाते हैं जबकि अगर वह सैलानी मिर्जापुर में आए तो यहां की तस्वीर चमकने लगेगी ।आखिर क्यों नहीं अब तक पर्यटन के मानचित्र में मिर्जापुर का नाम और नक्शा दिया गया ।मिर्जापुर की जनता अभी तक अपने आप को ठगा महसूस कर रही है ।लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में जनता की वह हर मूलभूत समस्याओं को उठाया जाएगा, समस्याओं के निराकरण के लिए एड़ी चोटी लगाई जाएगी ,ताकि यहां की जनता परंपरागत तरीके से पार्टियों के चक्कर में पड़कर अपने भविष्य को अब आगे ना खराब कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी का यदि निर्देश प्राप्त होगा तो आने वाले ग्राम सभा व जिला पंचायत चुनाव में भी पार्टी हिस्सेदारी की जिम्मेदारी समझते हुए अपने प्रतिनिधि को तैयार भी करेगी। श्री पांडे ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवा नेता है और उनके युवा शक्ति और बेहतरीन लीडरशिप के आगे लाखों युवाओं के आइडियल बन चुके चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी आने वाले समय में कई राज्यों में अपना विस्तार करेगी। बताना आवश्यक होगा कि सूर्य दत्त पांडे शिक्षित परिवार से आते हैं। उनकी पृष्ठभूमि सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद मिर्जापुर वासियों की हर संभव मदद करने का भी वादा करते देखे गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं