किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है-MIRZAPUR

36

छानबे- दुर्घटना के बाद भी नही चेत रहा प्रशासन छानबे क्षेत्र के जोपा व रामपुर घाट पर स्थित पीपा पुल पर चकर प्लेट बेतरतीब हो जाने से आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है ।किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है । जब कि भटौली गंगाघाट पर दो दो बार गाड़ी गंगा नदी गिरी ।इसी पीपा पुल पर पिछले वर्ष दुर्घटना हुई थी और दो जाने चली गई थी । इसके बावजूद भी रामपुर घाट पर चक्कर प्लेट बे तरतीब पड़ा है।चकरप्लेट इधर उधर होने के कारण वाहनो मे फंस जा रहा है और लोग परेशान भी हो रहे है ।ग्रामीणों ने कई बार चकरप्लेट ठीक करने की मांग लोक निर्माण विभाग भदोही से किया लेकिन अभी तक स्थित जस की तस पड़ी है ।उक्त पीपा पुल का संचालन जनपद भदोही संत रविदास नगर के लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है ।कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शशीशंकर मिश्र जनार्दन प्रसाद पाठक भूपेन्द्र शुक्ला शशी भूषण पाठक शिव कुमार दुबे प्रेम शंकर मिश्रा रमाशंकर पाण्डेय आदि ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चकरप्लेट ठीक कराने की मांग किया है