कुएं में उतराया मिला किशोरी का शव, सनसनी*
मिर्जापुर।मड़िहान थाना क्षेत्र के काकरद गांव में बुधवार को कुएं में किशोरी का शव उतराया मिला, जानकारी होने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी।किशोरी कुछ दिनों से लापता थी।
अपडेट
दिनांक 29.03.2020 को समय लगभग 15.00 बजे कविता चौहान पुत्री विष्णु चौहान निवासी ककरद थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र करीब-16 वर्ष जो अपने घर से बिना बताए निकली थी, आज दिनांक 01.07.2020 को प्रातः उसके घर के पास के कुएं में कविता का शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान चौकी प्रभारी पटेहरा मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*