समाचारकूटरचित तरीके से अभिलेखों में नाम अंकित कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित तरीके से अभिलेखों में नाम अंकित कराने वाला आरोपी गिरफ्तार


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 25.10.2021
*थाना को0देहात पुलिस द्वारा विगत् 30 वर्षों से सार्वजनिक भूमि, खेल के मैदान पर अवैध कब्जा करने एवं कूटरचित तरीके से अभिलेखों में नाम अंकित कराने वाला आरोपी गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि शिकायतकर्ता धर्मराज पाल लेखपाल क्षेत्र चन्दईपुर द्वारा शेषनारायण मिश्रा थाना को0कटरा मीरजापुर के विरूद्ध गाटा सं0-1322 रकबा 1.316 हे0 में से रकबा 0.200 हे0 पर विद्यालय के रूप में अवैध कब्जा विगत् 30 वर्षों से किया गया है । जिसके विरूद्ध वाद योजित कर तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया फोर्स की बैठक में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा शेषनारायण उपरोक्त को भूमाफिया के रूप चिह्नित किया गया था । सार्वजनिक भूमि, खेल के मैदान व भीटा पर अवैध कब्जा करने तथा कूटरचित तरीके से अभिलेखों में नाम अंकित कराने के आरोप में थाना कोतवाली देहात पर दिनांक 04.09.2021 को मु0अ0सं0-159/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम बनाम शेषनाथ मिश्रा के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचनोपरान्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 25.10.2021 को व0उ0नि0 काशीनाथ सिंह प्रभारी कोतवाली देहात मय हमराह द्वारा पुष्ट सूचना के आधार पर आवास विकास कॉलोनी के पास अभियुक्त शेषनारायण मिश्रा , थाना को0देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
आवास विकास कॉलोनी के पास से, आज दिनांक 25.10.2021 को समय 09.15 बजे ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1-व0उ0नि0 काशी सिंह प्रभारी थाना को0देहात, मीरजापुर ।
2-हे0का0 बिहारी सिंह थाना को0देहात, मीरजापुर ।
3-का0 चन्द्रकेश पाण्डेय थाना को0देहात, मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं