
आज दिनांक 22.08.2022 को समय करीब 00:30 बजे थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ अन्तर्गत ग्राम सुन्दरपुर के पास कृष्णा बाला प्रसाद लोकमनवार पुत्र बाला प्रसाद लोकमनवार निवासी आपोजिट स्टेडियम गोकुल नगर थाना शिवाजी नगर जनपद नादेड महाराष्ट्र,उम्र करीब 40 वर्ष का लघुशंका के उपरान्त सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र चचेरी मोड़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर परिजन मौजूद है, थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।