समाचारकेंद्रीय मंत्री ने किया दौरा-MIRZAPUR

केंद्रीय मंत्री ने किया दौरा-MIRZAPUR

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय विद्यालय के प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देंश दीं
मिर्जापुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को मिर्जापुर के आमघाट, देवरी स्थित केंद्रीय विद्यालय का दौरा किया और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से आई अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम के साथ परियोजना का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
केंद्रीय मंत्री ने महुअरिया स्थित जीआईसी स्कूल का भी दौरा किया और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि आमघाट देवरी स्थित प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय का भवन जब तक तैयार नहीं हो जाता तब तक अस्थायी तौर पर महुआरी स्थित जीआईसी स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चलेंगी और जब आमघाट में भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा तो यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने महुअरिया में भी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर मिर्जापुर जनपद की जिला विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन और एसडीएम सदर भी उपस्थित थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं