समाचारकेंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मिर्जापुर

केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मिर्जापुर


केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार ने मिर्जापुर के अधिक पीतल के बर्तन के उद्यमियों तथा कालीन निर्यातकों से किया संवाद

मिर्जापुर से निर्यात बढ़ाने की कवायद, विदेश व्यापार महानिदेशक व मण्डलायुक्त सहित भारत सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों ने पीतल उद्योग व कालीन से जुडे लोगो से किया मंथन उद्यमियो को वितरण किया गया जी0आई0 टैग

मीरजापुर 21 अक्टूबर 2022- विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने आज दिनांक 21.10.2022 को, मिर्जापुर में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार का पीतल के बर्तन के उद्यमियों तथा कालीन निर्यातकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में आई0आई0ए0. मिर्जापुर मेटल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, ब्रास यूटेन्सिल्स एण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन व कालीन से जुड़े स्थानीय संगठनों के साथ एफ0आई0ई0ओ0 व एकमा की भी सहभागिता रही । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा0 वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार सारंगी, आई0ए0एस0. विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की । कार्यक्रम में योगेश्वर राम मिश्र, आई0ए0एस0 की भी उपस्थिति रही ।
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि मिर्जापुर से पीतल के बने उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनायें हैं । यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ओ0डी0ओ0पी0 तथा भारत सरकार के डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब योजना में मिर्जापुर से परम्परागत रूप से निर्यात हो रहे कालीन एवं दरी के उत्पादों के साथ ही पीतल के बरतन उद्योग को भी शामिल किया है । उन्होंने यह अवगत कराया कि डी0जी0एफ0टी0 का मिर्जापुर आना इस बात का द्योतक है कि भारत सरकार मिर्जापुर सहित समस्त जनपदों से निर्यात के विकास के लिये कटिबद्ध है। विदेश व्यापार महानिदेशालय समय-समय पर मिर्जापुर के पीतल उद्यमियों के लिये ट्रेनिंग प्रोग्राम व अन्य आवश्यक सहायता व हैण्डहोल्डिंग करेगा। माह जून में विभाग द्वारा एक प्रोग्राम किया गया है। मिर्जापर सहित अन्य जनपद से निर्यात संवर्द्धन के लिये डी0जी0फ0टी0, अपेडा तथा अन्य संगठन कटिबद्ध है। उन्होंने समस्त विभागों को उक्त सम्बन्ध कार्यवाही करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये ।
संतोष कुमार सारंगी, विदेश व्यापार महानिदेशक, भारत सरकार ने अवगत कराया गया कि विभाग ने आये हुए समस्त सुझावों को नोट किया है जिसपर यथासम्यक कार्यवाही की जायेगी। सरकार उद्यमियों तथा निर्यातकों को यथासम्भव सहयोग प्रदान करेगा और उद्यमियों तथा निर्यातकों को गाईड करने के लिये समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करेगा । उन्होंने जिला निर्यात हब योजना के बारे में भी अवगत कराया । कार्यक्रम में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने यह अवगत कराया कि जिला प्रशासन निर्यात तथा उद्यम के विकास के लिये यथावश्यक सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में 300 से अधिक उद्यमियों / निर्यातकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर 16 उद्यमियो को जी0आई0 टैग एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालें 26 उद्यमियों कोें 20 कारपेट सेक्टर में 06 पीतल बर्तन में सर्टिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अपना दल सहित जन प्रतिनिधिगण व जनपद के उद्यमी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं