समाचारकेन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है-अनुप्रिया पटेल

केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है-अनुप्रिया पटेल

MIRZAPUR- आज दिनांक 14.01.2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल हलिया ब्लाक के कुसियरा ग्रामसभा में जन चैपाल लगाकर सबरी माता मंदिर में आयोजित भण्डारा में भाग लिया केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का क्षेत्रीय जनता द्वारा छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया| कुसियारा गांव में आयोजित जन चैपाल में केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनता की समस्याओं को सुना और उन्होने कहा कि हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है| हम किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं,किसानों के खेतों में पैदावार अच्छी हों, इसके लिए हमें मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए |उन्होने कहा कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जो 60 साल उम्र या उससे अधिक उम्र के वृद्धि जनों बुजुर्गों नये वर्ष में पंजीयन के बाद परीक्षण के आधार पर चश्मा, छडी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे विभिन्न उपकरण निशुल्क वितरण किये जायेगें| विकास खण्ड हलिया में 5 फरवरी 2018 को पंजीयन कैम्प लगाये जायेंगे |आप लोग वयोश्री योजना का लाभ उठायें उन्होने कहा कि केन्द एवं प्रदेश की सरकार गरीबों की सरकार है आज तक केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारों ने आम व्यक्ति के जीवन में सरकारी योजनाओं से कैसे लाभ मिले इसके लिए काम कर रही है हलिया निवासी प्रमोद ने हलिया कुसियारा सड़क मार्ग को वन विभाग द्वारा न बनने देने का विषय उठाया तो केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जल्द सडक निर्माण कराने का आश्वासन दिया| कुसियारा ग्राम निवासी बेलन नदी द्वारा सिंचाई के विषय को रखा तो केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही सिंचाई की समस्या का हल निकाला जायेगा | जन चैपाल में छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि मै छानबे विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को हल करने की कोशिस कर रहा हूं छानबे क्षेत्र की प्रमुख समस्या सिंचाई की है जिसको मैने केन्द्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल का निरन्तर सहयोग छानबे विधानसभा के विकास के लिए मिल रहा है जन चैपाल के पश्चात केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सबरी माता मंदिर पर आयोजित भण्डारे में भाग लिया जन चैपाल में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, शशिकांत सिंह, हिन्छलाल कोल, प्रमोद पटेल, पप्पू पटेल, संजय उपाध्याय, गोपालदास शर्मा, गुलाब बहादुर, लाल बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, दुर्गेश पटेल, सतीश अग्रहरि, कुलदीप पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं